क्यों खुश हो जाता हूँ मैं
तुम्हारी ख़ुशी देखके
क्यों हो जाता हूँ मैं हताश
तुम्हें उदास देखके …
चहक सा उठता हूँ मैं क्यों
जब मिलने की बारी आती हैं
पर क्यों मिलने बाद घंटो
नींद नहीं आती हैं …
आँखें बंद करने से क्यों
याद तुम्हारी आती हैं
पर जब खुलती हैं तोह
क्यों फिर तू सामने आती हैं …
आँसू टपकते हैं
तो मैं क्यों सिसकता हूँ
जरा सी तू हस्ती हैं
तो मैं क्यों निखरता हूँ ..
जब भी देखता हूँ तुम्हे
बस यह सोचता हूँ
छूपो तुमसे या तुमसे कहूँ
रखूं दिल में ये बात या कह दूँ …
सुन जरा बस इतना बता
मैं ऐसा क्यों हूँ …
तुम्हारी ख़ुशी देखके
क्यों हो जाता हूँ मैं हताश
तुम्हें उदास देखके …
चहक सा उठता हूँ मैं क्यों
जब मिलने की बारी आती हैं
पर क्यों मिलने बाद घंटो
नींद नहीं आती हैं …
आँखें बंद करने से क्यों
याद तुम्हारी आती हैं
पर जब खुलती हैं तोह
क्यों फिर तू सामने आती हैं …
आँसू टपकते हैं
तो मैं क्यों सिसकता हूँ
जरा सी तू हस्ती हैं
तो मैं क्यों निखरता हूँ ..
जब भी देखता हूँ तुम्हे
बस यह सोचता हूँ
छूपो तुमसे या तुमसे कहूँ
रखूं दिल में ये बात या कह दूँ …
सुन जरा बस इतना बता
मैं ऐसा क्यों हूँ …
हम उनके एक इशारे के इंतज़ार में रहे
पर उनकी नज़र इस तरफ मुड़ी ही नहीं ……
अनजाने में उस डोर की सलामती की दुआ मांगते रहे
जो डोर कभी उनसे जुडी ही नहीं …
पर उनकी नज़र इस तरफ मुड़ी ही नहीं ……
अनजाने में उस डोर की सलामती की दुआ मांगते रहे
जो डोर कभी उनसे जुडी ही नहीं …
तेरे बिना एक पल भी जीया नहीं जा सकता ,
मरना चाहू भी तो मर नहीं सकता ,
तेरे साथ जीने का वडा किया है मैंने ,
इस प्यारे से वादे से मैं मुकर नहीं सकता .
मन की मुलाक़ात में तमाम मुश्किलें आयेंगी ,फिर भी तुझसे मिले बिना मैं रह नहीं सकता ,
तुझे क़सम है मेरी मेरा साथ निभाना हर मोड़ पैर ,
तुझसे बिछर के एक कदम भी मैं चलनहीं सकता .
मरना चाहू भी तो मर नहीं सकता ,
तेरे साथ जीने का वडा किया है मैंने ,
इस प्यारे से वादे से मैं मुकर नहीं सकता .
मन की मुलाक़ात में तमाम मुश्किलें आयेंगी ,फिर भी तुझसे मिले बिना मैं रह नहीं सकता ,
तुझे क़सम है मेरी मेरा साथ निभाना हर मोड़ पैर ,
तुझसे बिछर के एक कदम भी मैं चलनहीं सकता .
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं