फ़ॉलोअर

ऊमग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ऊमग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

दोस्ती


रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी 
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.......



कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,

तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना....,



खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना .....

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,

दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.


उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना,
साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना,
हर कदम पे साथ हैं हम आपके,
अगर अपना समझते हो तो..
एक बार नहीं दस बार आज़माना.

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........



जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे.

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.

ऊमग


आप के लिय मन पसन्द सायरी  ऊमग
चॉद ने क़हा सितारे तुम दिन मे तुम कहौ रहते हो ?
धर मेरा आशमा तो दिन मे सो जाता हूँ ?
रातो मे दुल्हन की तरह सजा देता हँ ?


चॉँदनी रात मेँ ठॅंडी हवा के साथ चलते जा रहा था |
ठॅँडी सित गिर रहा था और ऐसा लग रहा था |
मेँ स्वग के रास्ता सेँ जा रहा हुँ |


बहार ,फुल , नदी , झरना ,इन बातो को
सुन्ने बहुत अच्छा लगता हैँ या फिर सुन्दर
जैसा कि फुल ,पतझर , हरियाली , कोयल कुउ,कुउ रट |

आँखे में काजल,सावन में बादल जैसा बाल हो
कोयल जैसा बोँली हो होठ कमल फुल हो
बिजली जैसी दिखती होँ बताओ केसी लगती होगी |

SANTOSH PIDHAULI

facebook follow

twitter

linkedin


Protected by Copyscape Online Copyright Protection
Text selection Lock by Hindi Blog Tips
Hindi Blog Tips

मेरी ब्लॉग सूची